- विज्ञापन -
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। जहां एक तरफ भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी तो वहीं कीवी टीम सीरीज को बचाने के लिए हर हाल में दूसरा मैच जीतना चाहेगी।
मैच की अपडेट
• न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई तो फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर उतरे।
• न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है क्योंकि मोहम्मद शमी की गेंद पर फिन एलेन शून्य पर आउट हो गए।
• भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
भारत और न्यूजीलैंड में कौन किसपर भारी
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 114 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैच जीते हैं और कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को मात दी थी। 7 मैच बेनतीजा रहे हैं तो वहीं एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 मैच तो न्यूजीलैंड ने भी अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया इस दौरान घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम कर चुकी है।
- विज्ञापन -