- विज्ञापन -
Home Sports IND vs NZ 3rd T20: अहमदाबाद में बस इतने रन और बनाकर सूर्या तोड़...

IND vs NZ 3rd T20: अहमदाबाद में बस इतने रन और बनाकर सूर्या तोड़ सकते हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड

- विज्ञापन -

IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले साल भी उनके बल्ले ने रनों की बारिश की। सूर्या साल 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और इसी कड़ी में अब सूर्या के पास टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

सूर्या को बनाने होंगे सिर्फ 52 रन

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और अगर सूर्यकुमार यादव इस मैच में 52 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

सूर्या तोड़ सकते हैं कोहली का ये रिकॉर्ड

आपको बता दें कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 311 रन बनाए हैं जबकि सूर्या कीवी टीम के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की लिस्ट में 10वें नंबर पर काबिज हैं। सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें 260 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वो तीसरे मैच में 52 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली को भी पछाड़ सकते हैं।

इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने बनाए सबसे ज्यादा रन

जानकारी के लिए बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मुकाबलो में कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 17 मैच खेले हैं और 34.06 की औसत से 511 रन बनाए हैं।

पृथ्वी शॉ को मिल सकता है शानदार मौका

गौरतलब है कि तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है और ये सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है क्योंकि पिछले 2 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर बराबरी की है। अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में एक बदलाव हो सकता है जिसमें ईशान किशन या शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version