- विज्ञापन -
IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज में पहला मुकाबला जहां कीवी टीम ने जीता था तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है जहां टीम का बेहतरीन अंदाज में स्वागत हुआ है।
अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें ‘करो या मरो’ की स्थिति में हैं जहां मेहमान और मेजबान टीम किसी भी हाल में आखिरी मुकाबले को जीतने के लिए जोर आजमाइस करेगी। इस मैच के लिए जैसे ही भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंची तो आस-पास लोगों की भीड़ लग गई वहीं एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को पारंपरिक शॉल पहनाकर अहमदाबाद में स्वागत किया गया। इसके अलावा भारतीय टीम आज से प्रेक्टिस शुरू कर देगी। वैसे भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी अहमदाबाद पहुंच गई है।
इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े शानदार
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े शानदार हैं। इस मैदान पर भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से 4 में जीत हासिल की और 2 मैचों में हार मिली है। 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच इसी मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज हुई थी जिसमें टीम इंडिया ने 3-2 से जीता हासिल की थी। देखा जाए तो इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन है।
टी20 सीरीज के लिए IND स्क्वाड
भारतीय टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर),जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
- विज्ञापन -