- विज्ञापन -
IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है जिसका पहला मुकाबला भारत अपने नाम करने में कामयाब रहा तो वहीं अब दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले वनडे जीतकर 1-0 से आगे है तो ऐसे में कीवी टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी जबकि टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर टिकी होंगी। लेकिन किसी मुकाबले से पहले टीम को मैदान की पिच समझ लेना जरूरी होती है ताकि खेलने में आसानी रहे। तो इसी कड़ी में इस मुकाबले से पहले भी हम आपके लिए पिच रिपोर्ट लेकर आए हैं जिसमें बताएंगे कि यहां गेंदबाज या बल्लेबाज में से किसे फायदा मिलेगा।
रायपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अगर बात करें पिच रिपोर्ट की तो रायपुर स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है जबकि बल्लेबाजों को फायदा मिलने वाला है। यहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं ऐसे में उन्हें रोकने के लिए गेंदबाजों को अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि गेंद जैसे ही पुरानी होते जाएगी तो स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलेगी। ऐसे में स्पिन के ओवर रायपुर में निर्णायक फैक्टर साबित हो सकते हैं।
टॉस जीतने वाली टीम को गेंदबाजी करने में फायदा
पिच रिपोर्ट के मुताबिक जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे-वैसे ही इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इसलिए कोई भी टीम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगी तो ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को गेंदबाजी करने का फैसला करना सही साबित होगा।
लक्ष्य का पीछा करना होता है फायदेमंद
आपको बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। यहां कई घरेलू टी-20 खेले गए हैं, 6 आईपीएल मैच भी हो चुके हैं। इन 6 मैचों में से 4 मुकाबलों में पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल कर ली है जबकि बचाव पक्ष ने 2 में जीत हासिल की है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम इतिहास में अब तक वनडे में 114 बार आमने-सामने हो चुकी है। इनमें से टीम इंडिया ने 56 और कीवी टीम ने 50 वनडे जीते हैं। 7 मुकाबले बेनतीजा रहे जबकि एक मुकाबला टाई रहा। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 26 मुकाबले खेले हैं जबिक कीवी टीम ने भी अपने घर में 26 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की है।
- विज्ञापन -