IND vs NZ T20: वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में पहला वनडे खेला जाना है। एक तरफ भारत वनडे में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर चुकी है तो अब इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका है। कल यानी 27 जनवरी को पहला टी20 मैच खेला जाना है जिसमें भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिलता है तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं।
दरअसल टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 1 विकेट झटक लेते हैं तो वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे और साथ ही टीम इंडिया के कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देंगे।
भुवनेश्वर को पछाड़ सकते हैं चहल!
दरअसल टीम इंडिया के लिए टी20 में फिलहाल सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने अब तक कुल 90 विकेट झटके हैं जबकि युजवेंद्र चहल के नाम भी टी20 इंटरनेशनल में कुल 90 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज हैं और अब वो 1 विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं चहल
इतना ही नहीं अगर चहल 2 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो
भारत की तरफ से टी20 में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन सकते हैं हालांकि इसमें सभी टी20 मैच शामिल हैं।
ये हैं टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 90
भुवनेश्वर कुमार- 90
आर अश्विन- 72
जसप्रीत बुमराह- 70
हार्दिक पांड्या- 64
इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टिम साउदी- 134
शाकिब अल हसन- 128
राशिद खान- 122
इश सोढ़ी-111
लासिथ मलिंगा- 107