- विज्ञापन -
Home Sports IND vs NZ T20: ये होगी टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11,...

IND vs NZ T20: ये होगी टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

- विज्ञापन -

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। ये मैच रांची में खेला जाएगा। बता दें कि वनडे में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया अब टी20 में कीवीओं को धूल चटाना चाहेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में सौंपी गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है तो इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने मुताबिक बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। जानें क्या होगी संभावित प्लेइंग इलेवन..

गिल और ईशान करेंगे ओपनिंग

आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के मुताबिक भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने वाले हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है। त्रिपाठी के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव अपना जलवा बिखेरने मैदान पर उतरेंगे।

ये ऑलराउंडर होंगे शामिल

वैसे देखा जाए तो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका बेहद जरूरी मानी जाती है। ऐसे में वसीम जाफर के मुताबिक भारतीय टीम इस मैच में तीन ऑलराउंडर के साथ उतरेगी। जिसमें वाशिंगटन सुंदर, कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा शामिल होंगे और ये मौका सुंदर और हुड्डा के लिए शानदार होने वाला है।

चहल की जगह कुलदीप की एंट्री

गेंदबाजों की बात करें तो वसीम जाफर ने अपनी टीम में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को जगह दी है। इसके अलावा उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को भी मौका दिया गया है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी,ईशान किशन, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version