- विज्ञापन -
Home Sports IND vs PAK: इंडिया-पाकिस्तान मैच के बीच अचानक ट्रेंड करने लगा ‘चाचा’,...

IND vs PAK: इंडिया-पाकिस्तान मैच के बीच अचानक ट्रेंड करने लगा ‘चाचा’, जानिए क्या है वजह

- विज्ञापन -

IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबले में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को टीम इंडिया ने बड़े झटके दिए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को चलता किया। हालांकि इ इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने पारी को संभाला और पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इस बीच ट्विटर पर अचानक चाचा ट्रेंड करने लगा। चलिए बताते हैं इसकी वजह…

इफ्तिखार अहमद की शानदार बल्लेबाजी

दरअसल इफ्तिखार अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के ठोके।इसके बाद पाकिस्तानी फैंस उन्हें चाचा कहकर ट्रेंड चलाने लगे।

🥵💥💥Hitting sixes in big Australian grounds is not a problem for me. yes he was right.#PakVsInd #chacha pic.twitter.com/6lsfggcrK2

— WaQar Azam ✪ (@iamwazam) October 23, 2022

क्यों कहा जाता है चाचा?

बता दें कि पाकिस्तान में इफ्तिखार अहमद को उनकी उम्र की वजह से चाचा कहकर बुलाया जाता है। कहा जाता है कि 32 साल की उम्र के इफ्तिखार अहमद ने अपनी उम्र का फर्जीवाड़ा किया है जबकि वो इस उम्र से काफी ज्यादा हैं। एक पुरानेखिलाड़ी होने की वजह से फैंस उनसे मजाक करते रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version