- विज्ञापन -
Home Sports IND vs SA: तो जीत जाती टीम इंडिया? आखिरी ओवर्स में नहीं...

IND vs SA: तो जीत जाती टीम इंडिया? आखिरी ओवर्स में नहीं मिली स्ट्राइक, गिरते रहे विकेट

- विज्ञापन -

Sanju Samson India vs South Africa: टीम इंडिया ने जहां ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम किया तो नहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया है। लखनऊ में खेले गए मैच में अफ्रीकी टीम ने 9 रनों से जीत दर्ज हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब सीरीज का अगला मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।

रोमांचक रहा मैच

ये मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया। संजू ने 63 बॉल पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को मैच जिताने में कामयाब नहीं हो सके। आखिर के डेथ ओवर्स में एक बड़ी गलती हो गई, जिससे जीता हुआ मैच हार गए।

This is classic Sanju Samson. pic.twitter.com/Cv7p1Ps9dS

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2022

मिलर और क्लासेन ने किया कमाल का प्रदर्शन

दरअसल लखनऊ में हुई तेज बारिश के कारण मैच को 40 ओवर का किया गया था। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फेल हो गया। 49 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा, उसके बाद देखते ही देखते 71 रन पर तीन विकेट गिर गए। अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर और हेनरिक्स क्लासेन ने कमाल की पार्टनरशिप की। दोनों ने नाबाद 139 रन जोड़े और अपनी टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया।

टीम इंडिया आखिरी के ओवर में मैच हारी

250 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। 51 रनों तक आते-आते टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। यहां टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा

शिखर धवन 4
शुभमन गिल 3
ऋतुराज गायकवाड़ 13 रन बना पाए
ईशान किशन भी 20 रनों की शुरुआत के बाद आउट हो गए

आखिरी 5 ओवर्स में पलट गया पूरा खेल

•        भारतीय टीम को आखिरी 5 ओवर्स में 74 रनों की जरूरत थी,  क्रीज पर संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर थे। दोनों के ताबड़तोड़ शॉट से  लगा कि टीम इंडिया कुछ कमाल कर सकती है। लेकिन शार्दुल ठाकुर के आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गईं।

•        आखिरी 3 ओवर में भारत को 45 रनों की जरूरत थी। उस वक्त भी भारतीय टीम को जीत की पूरी उम्मीद थी, क्योंकि तब भी संजू सैमसन क्रीज पर थे। अगले दो ओवर्स में संजू को ज्यादा स्ट्राइक ही नहीं मिली,3 विकेट गिरे और सिर्फ 15 रन ही बन सके।

- विज्ञापन -
Exit mobile version