- विज्ञापन -
Home Sports IND vs SA T20 3rd : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 नहीं...

IND vs SA T20 3rd : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी, अब सीधा टी-20 वर्ल्डकप में करेंगे एंट्री

- विज्ञापन -

IND vs SA T20 3rd : भारत और  साउथ अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज का तीसरी यानी आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के रवाना होना है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल को आराम दिया गया है। अब ये दोनों खिलाड़ी फैन्स को सीधा पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैदान में दिखेंगे। विराट कोहली और केएल राहुल को आराम मिलने के बाद श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है यानी तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
तीन मैच की टी-20 सीरीज़ पर भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है और ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में टी-20 सीरीज में मात दी हो। अब जब भारत सीरीज को अपने नाम कर ही चुका है, तो विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया गया है।  

विराट कोहली ने ऐसे की थी वापसी

बता दें कि विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान टीम इंडिया में वापसी की थी। उससे पहले वो करीब 40 दिन के ब्रेक से वापस लौटे थे। अब सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होना है, ऐसे में सभी सीनियर्स प्लेयर्स को कुछ आराम दिया जा रहा है। अच्छी बात ये है कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली फॉर्म में आ चुके हैं, वो लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। अपने शतकों के सूखे को खत्म कर चुके हैं और टीम इंडिया के लिए अहम प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में अब हर किसी की उम्मीदें हैं कि टी-20 वर्ल्डकप में भी विराट कोहली का कमाल देखने को मिलेगा। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version