- विज्ञापन -
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन गुवाहाटी के स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल वापसी कर रहे हैं। ऐसे में सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। इसी बीच वसीम जाफर ने भारतीय प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्होंने इसमें जसप्रीत बुमराह को रखा है क्योंकि टीम का चयन उनके बाहर होने की खबर से पहले किया गया था।
वसीम जाफर के अनुसार टीम की परफेक्ट प्लेइंग 11
दरअसल वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया और इस बारे में उन्होंने कहा ‘मेरी प्लेइंग XI होगी, रोहित और ईशान ओपनर जिसमें ईशान मेरे विकेट कीपर होंगे। नंबर तीन विराट कोहली, नंबर चार पर होंगे श्रेयस अय्यर। नंबर पांच पर वसीम जाफर ने केएल राहुल को रखा है और उनसे पहले सूर्यकुमार यादव को खिलाना चाहूंगा। बता दें कि वसीम जाफर को लगता है कि सूर्या जिस रेड हॉट फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उन्हें पहले मौका मिलना चाहिए। उनके अलावा नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या, नंबर 7 पर अक्षर पटेल, नंबर 8 होंगे कुलदीप यादव और नंबर 9, 10 और 11 होंगे बुमराह, सिराज और शमी होंगे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
– IND vs SL 1st ODI- 10 जनवरी 2023, गुवाहाटी
– IND vs SL 2nd ODI- 12 जनवरी, कोलकाता
– IND vs SL 3rd ODI- 15 जनवरी, तिरुवंतपुरम
- विज्ञापन -