- विज्ञापन -
Home Sports IND vs SL 1st T20: भारतीय दौरे के साथ ही श्रीलंकाई टीम में...

IND vs SL 1st T20: भारतीय दौरे के साथ ही श्रीलंकाई टीम में हुआ बड़ा बदलाव, टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री

- विज्ञापन -

IND vs SL 1st T20: 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम भारतीय दौरे पर आ रही है और इस दौरान श्रीलंका टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में है। भारत और श्रीलंका दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां इसी सीरीज से शुरू करेगी लेकिन अब भारत दौरे के साथ ही श्रीलंका टीम में नया फिजियोथेरिपस्ट जोड़ा गया है तो चलिए इसे बारे में विस्तार से जानते हैं…

श्रीलंका टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री

दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में भारत के दौरे से एक नया फिजियोथेरेपिस्ट दिखाई देगा जिसमें इंग्लैंड की टीम के पूर्व फिजियो क्रिस क्लार्क-आयरंस 2 साल के कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने नये साल से क्रिस क्लार्क-आयरंस को नेशनल टीम के लीड फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में नियुक्त करने की घोषणा कर दी है।

लंदन से ली है डिग्री

बता दें कि क्रिस क्लार्क-आयरंस के पास ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में बीएससी की डिग्री है और किंग्स कॉलेज, लंदन से उन्नत फिजियोथेरेपी में एमएससी है। वो विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख थे साथ ही एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लीड फिजियोथेरेपिस्ट भी थे।

इस टीम के साथ किया है काम

आपको बता दें कि क्रिस क्लार्क-आयरंस आस्ट्रेलिया के वनडे दौरे के दौरान इंग्लैंड टीम के साथ भी काम कर चुके हैं और ECB के कार्यक्रम के लिए फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में भी काम कर चुके हैं। अब श्रीलंका की नेशनल टीम के साथ क्रिस क्लार्क आयरंस का पहला ऑफीशियल दौरा भारत 2022-2023 का होगा।

3 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच

आपको बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगी, इसके बाद पुणे में 5 जनवरी और राजकोट में 7 जनवरी को मैच खेले जाएंगे।

तीन वनडे गुवाहाटी में 10 जनवरी को
कोलकाता में 12 जनवरी
तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को खेले जाएंगे

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version