- विज्ञापन -
Home Sports IND vs SL 2nd T20: बीच मुकाबले ही चहल पर आग बबूला हो...

IND vs SL 2nd T20: बीच मुकाबले ही चहल पर आग बबूला हो गए उमरान मलिक, कह दिए अपशब्द

- विज्ञापन -

IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है जिसका दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 16 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा जबकि पहले मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी। इस हार के साथ ही सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। वैसे देखा जाए तो टीम की इस हार में खराब गेंदबाजी और फिल्डिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके चलते कई बार कप्तान पांड्या तो फिल्डिंग को लेकर गेंदबाज भी गुस्से में नजर आए।

उमरान मलिक ने चहल पर उतारा गुस्सा

दरअसल क्रिकेट मैच में कई बार प्रेशर इतना बढ़ जाता है कि खिलाड़ी अपना आपा खो बैठता है और ऐसा ही एक मामला श्रीलंका की पारी के दौरान 18वें ओवर में सामने आया। इस ओवर की पांचवी गेंद नो बॉल रही जिसके बाद गेंदबाज उमरान मलिक ने एक और गेंद डाली और इस पर शनाका ने शानदार अंदाज़ में स्लाइस कर गेंद को 6 रनों के लिए भेज दिया। बाउंड्री पर युजवेंद्र चहल तैनात थो और उस गेंद को लपकने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई। इस दौरान उमरान मलिक को इतना गुस्सा आया कि वो चहल को गाली देते हुए नज़र आए।

हार्दिक पांड्या ने स्वीकार की गलती

आपको बता दें कि मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमें बैटिंग और बोलिंग पॉवरप्ले दोनों में ही निराशा हाथ लगी, हम उसका फायदा नहीं उठा पाए। पांड्या का कहना है कि हमने कुछ गलतियां ऐसी की जो नहीं करनी चाहिए थी। आपका दिन जरूर बुरा हो सकता है लेकिन बेसिक से दूर नहीं जा सकते ऐसे हालात में ये बहुत मुश्किल होता है।

टीम इंडिया प्लेइंग-11

हार्दिक पंड्या(कप्तान),सूर्यकुमार यादव(उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version