- विज्ञापन -
IND vs SL Head to Head: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का भी आगाज होने जा रहा है। इसके लिए टीम अपना पहला मैच 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जिनके लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज में जीत हासिल कर दोनों ही टीमें साल की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी, हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है।
भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी ?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की बात करें तो इसमें भारतीय टीम का दबदबा नजर आता है। दोनों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं तो श्रीलंका सिर्फ 2 ही मैच जीतने में कामयाब हो पाई है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2022 में श्रीलंका में खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी। श्रीलंका पिछले 7 साल से भारत के खिलाफ एक मैच भी नहीं जीत सकी है।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल 2023
पहला टी20 – 3 जनवरी 2023, मुंबई
दूसरा टी20 – 5 जनवरी 2023, पुणे
तीसरा टी20 – 7 जनवीर 2023, राजकोट
भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
- विज्ञापन -