- विज्ञापन -
Home Sports IND vs SL Virat Century: विराट कोहली के निशाने पर गॉड ऑफ क्रिकेट...

IND vs SL Virat Century: विराट कोहली के निशाने पर गॉड ऑफ क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटना तय!

- विज्ञापन -

IND vs SL Virat Century: विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 45वां शतक जड़ दिया है और इसी के साथ साल 2023 की शुरुआत अच्छी हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट के बल्ले से बड़ी इनिंग आई है। भारत ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 373 का स्कोर खड़ा कर दिया है जिसमें विराट कोहली ने अकेले 113 रनों की पारी खेली है।

अगर बात करें वनडे की तो विराट का लगातार दूसरा शतक है इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में विराट से सेंचुरी जड़ी थी। अब किंग कोहली की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि इस साल सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड टूटने वाला है। बता दें कि सचिन के नाम वनडे में 50 शतकों का रिकॉर्ड है और विराट ने 45 सेंचुरी पूरी कर ली हैं।  

टूट जाएगा सचिन का वनडे शतकों का रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया को इस साल वर्ल्ड कप से पहले ज्यादातर वनडे मैच खेलने हैं। श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और फिर एशिया कप में खेलना है। ऐसे में विराट के पास सचिन का 50 शतकों का रिकॉर्ड आराम से तोड़ने का शानदार मौका है। इसके बाद अक्टूबर से भारत में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

विराट ने खेली तेज पारी

देखा जाए तो विराट कोहली गजब की फॉर्म में नजर आए और बड़ी ही तेजी से महज 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेल दी। अपनी पारी में विराट कोहली ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। इसमें 50 प्रतिशत रन चौके और छक्के से आए हैं। विराट कोहल के अलावा रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होने 83 रन की पारी खेली और 47वां वनडे अर्धशतक बनाकर आउट हुए।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक

विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक

रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक

विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक

रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version