T20 World Cup IND vs PAK Update: ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप टी20 में आज शुरु हुए असली रोमांच में भारत-पाकिस्तान के बीच महाजंग जारी है। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसी के साथ मेलबर्न के मैदान पर इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिय है…
8 वर्ल्ड कप खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी
बता दें कि रोहित शर्मा 8 ICC World Cup खेलने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय भी हैं। दरअसल सितंबर 2007 में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया था हालांकि उस मैच में उन्हे बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इसके बाद हर वर्ल्ड कप में तूफानी प्रदर्शन कर करोड़ों दिल जीत लिए।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बात अगर रोहित के आंकड़ों की करें तो
टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
रोहित ने 143 मैचों की 134 ईनिंग्स में 3737 रन जोड़े हैं।
4 शतक और 28 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
टी20 में वो शतक लगाने के मामले में भी नंबर 1 हैं।
छक्के जड़ने में भी नंबर 1।