भारत ने डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप I प्ले-ऑफ मुकाबले में पहले दिन पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बना ली है। इस्लामाबाद में भारत के लिए रामकुमार रामनाथन और एन श्रीराम बालाजी, दोनों खिलाड़ियों ने अपने मैच जीत लिए हैं।
- विज्ञापन -INDIA 2-0 PAKISTAN
Balaji storms through the second match of the tie winning it 7-5, 6-3 over Aqeel#DavisCup
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) February 3, 2024
पहले दौर में भारत के सिंगल्स स्टार रामकुमार रामनाथन ने पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरेशी को दो घंटे में 6-7, 7-6, 6-0 से हराया। इसके अलावा भारत के श्रीराम बालाजी ने एक घंटे 15 मिनट में अकील खान को 7-5, 6-3 से हराया।
डबल्स और रिवर्स सिंगल्स आज खेले जाएंगे। रिवर्स सिंगल्स में पहले दिन के अपोनेंट स्वैप हो जाते है। भारत के यूकी भांबरी और साकेत माइनेनी आज टेनिस डबल्स मुकाबले में मुजम्मिल मुर्तजा और बरकत उल्लाह का सामना करेंगे। डेविस कप की शुरुआत ओलिंपिक गेम्स शुरू होने के चार साल बाद हुई थी।
इसे टेनिस का वर्ल्ड कप भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें 5-6 प्लेयर्स की पूरी टीम हिस्सा लेती है। टीमों के खिलाड़ियों बीच मुकाबलों के बाद मैचों में जीत के आधार पर एक देश को विजेता माना जाता हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक 16 टीमें चैंपियन बनी हैं। सबसे ज्यादा 32 खिताब अमेरिका ने जीते हैं।