- विज्ञापन -
Home Sports India vs South Africa ODI: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज,...

India vs South Africa ODI: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज, कोहली-रोहित नहीं ये खिलाड़ी करेगा धमाल

India vs South Africa 1st ODI: भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को तो मात दे दी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां भारत ने T20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच आज (6 अक्टूबर) लखनऊ में खेला जाएगा।

- विज्ञापन -

इस सीरीज में रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी जगह शिखर धवन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। रोहित अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, जबकि धवन वर्ल्ड कप से बाहर हैं।

Hello Lucknow 👋#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/U2v2pkCNXP

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 5, 2022

वर्ल्ड कप से पहले रोहित के अलावा इस वनडे सीरीज से विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत कई सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है। इतने सीनियर्स को आराम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है। अब रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में धवन के पास सीरीज में धमाल मचाने का बेहतरीन मौका है।

युवाओं पर होगी जिम्मेदारी

इस सीरीज में सीनियर्स को आराम मिलने की वजह से इस सीरीज में युवाओं को टीम इंडिया में शानदार मौका मिला है। वहीं घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है।

सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएंगे दीपक-श्रेयस

बता दें कि पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है और खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना भी बहाया है। इस वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी खेलते नजर आएंगे। इन दोनों को T20 World Cup के लिए स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version