- विज्ञापन -
Home Sports IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी...

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मैच कल,जानें अपडेट

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा जिसका आयोजन तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से कब्जा कर लिया है। इस मैच को जीतकर जहां एक तरफ भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम अपने सम्मान के लिए खेलेगी।

भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी

वनडे प्रारूप में देखें तो भारत और श्रीलंका की भिड़ंत में यहां दोनों टीमों का 164 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 95 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है तो वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। इसके अलावा सीरीज में 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं जबकि एक मैच टाई हुआ है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान),  केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

- विज्ञापन -

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version