- विज्ञापन -
Home Sports IPL 2023: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशखबरी, नए साल...

IPL 2023: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशखबरी, नए साल में वापसी करेगा ये धाकड़ गेंदबाज

- विज्ञापन -

IPL 2023: आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम पुराने रंग में लौटने को बेताब दिखाई दे रही है क्योंकि ऑक्शन में भी मुंबई ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को चुना है और इसी के साथ मुंबई इंडियंस के लिए एक खुशखबरी भी आई है।

वापसी के लिए तैयार ये खिलाड़ी

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन चोट की वजह से ऑर्चर क्रिकेट से दूर हो गए और आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे।

मैं वापसी के लिए तैयार

दरअसल नए साल के पहले दिन जोफ्रा ऑर्चर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। बता दें ऑर्चर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था।

धमाल मचाएगी ये जोड़ी

बता दें कि पिछले साल मुंबई इंडियंस ने ऑर्चर को 8 करोड़ रुपए की रकम पर खरीदा था, उस वक्त भी सबको उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा ऑर्चर की जोड़ी धमाल मचाएगी लेकिन ऑर्चर चोट के कारण बाहर हो गए। लेकिन इस बार आर्चर के फिट होने के बाद उम्मीद है कि आईपीएल में बुमराह-आर्चर की जोड़ी का कमाल देखने को मिल सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version