Ishant Sharma: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी आज से यानी 11 अक्टूबर से शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी दिल्ली की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं। देखा जाए तो ईशांत शर्मा काफी अरसे से टीम इंडिया से बाहर हैं, ऐसे में वो वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ईशांत प्रैक्टिस मैच में कड़ी मेहनत कर रहे है और वो दिल्ली के तेज गेंदबाजों को सलाह देने की अलावा जिम्मेदारी उठाने के लिए भी तैयार हैं। दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में मणिपुर के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
नीतीश राणा को बनाया गया कप्तान
सत्र के लिए दिल्ली की तैयारी को अच्छा नहीं माना जा सकता क्योंकि दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने महज 10 दिन पहले अभय शर्मा को नया कोच बनाया है। साथ ही आईपीएल के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा को प्रदीप सांगवान की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है।
मुख्य कोच अभय शर्मा इन मौजूदा चुनौतियों से वाकिफ हैं। इसे लेकर उनका बयान भी सामने आया है, उनका कहना है कि तैयारी का समय कम था लेकिन माहौल को बेहतर करने में सफल रहे। मैंने सभी खिलाड़ियों से बात की है और सभी शुरुआती मैच से प्रभाव डालने के लिए तैयार है।
ईशांत पर ही बड़ी जिम्मेदारी
अगर पिछले सत्र की बात करें तो गलतियों के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना है कि मेरा पहला सत्र है और मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता। हम उससे सीख सकते हैं। अगर हम अपनी-अपनी भूमिकाओं को बेहतर तरीके से निभा कर खेल की गति को नियंत्रित कर सकें तो हम बेहतर स्थिति में होंगे। ईशांत की मौजूदगी पर कहा गया है कि टीम में वो सबसे अनुभवी गेंदबाज है और उन्हें सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
पिछले साल खेला आखिरी टेस्ट
बता दें कि इससे पहले ईशांत आखिरी बार पिछले साल कानपुर में हुए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे। उन्होने अब तक अपने करियर में 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं। 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। ईशांत ने वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट लिए हैं।