- विज्ञापन -
Home Sports Mankading Controvery: ‘मांकडिंग’ को लेकर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो आया सामने,...

Mankading Controvery: ‘मांकडिंग’ को लेकर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो आया सामने, देखें वीडियो

- विज्ञापन -

Monty Panesar On Mankading: क्रिकेट में मांकडिंग लंबे वक्त से विवाद का विषय रहा है। दरअसल पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने नियमों में बदलाव किया। ICC के नए नियमों के मुताबिक Mankading आउट को रनआउट माना जाएगा।  ऐसा तब होगा जब बैटर Non striker End पर हो और बॉलर के गेंद रिलीज करने से पहले क्रीज छोड़ दे तो अगर गेंदबाज ऐसे में Stumps पर गेंद लगा दे, तो Batsman को आउट करार दिया जाएगा। बहरहाल पहले इस खेल भावना के विपरीत माना जाता था लेकिन अब ICC ने इस पर नियम बना दिया है। 

Monty Panesar ने बताया मांकडिंग से बचने का तरीका

गौरतलब है कि लॉर्ड्स वनडे मैच में भारतीय महिला गेंदबाज Deepti Sharma ने इसी तरह इंग्लैंड की चार्ली डीन को आउट किया था, जिसके बाद से इस पर लगातार विवाद जारी है।  अब इस विवाद के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर Monty Panesar की एंट्री हुई है। उन्होने Mankading से बचने का बेस्ट तरीका बताया है। साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni का वीडियो शेयर किया है जो कि IPL मैच के दौरान का है।

pic.twitter.com/hEUVG1UozE

— अखिल उमराव (@Akhil_Umrao) September 25, 2022

धोनी का वीडियो

दरअसल Monty Panesar ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धोनी नॉनस्ट्राइकर एंड पर हैं, वो  खुद तो आगे निकल गए, लेकिन बैट को क्रीज में रखा। गौरतलब है कि लॉर्ड्स वनडे मैच में भारतीय महिला गेंदबाज Deepti Sharma ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकडिंग आउट किया था, जिसके बाद इंग्लैंड के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने दीप्ति शर्मा की तीखी आलोचना की। हालांक इस पर दीप्ति शर्मा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि चार्ली को वॉर्निंग देने के बाद भी जब वो  नहीं मानी, तब उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version