- विज्ञापन -
Home Sports Mohammed Siraj T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसलिए बेहतरीन...

Mohammed Siraj T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसलिए बेहतरीन विकल्प होंगे मोहम्मद सिराज, ये चीजें बनाती हैं खास

- विज्ञापन -

Mohammed Siraj T20 World Cup: अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने वाली है, इससे पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते T20 World Cup से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है। वैसे एक बात तो साफ है कि किसी तेज गेंदबाज को ही टीम में शामिल किए जाएगा। 

वैसे तो बुमराह का स्थान लेने के लिए मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज रेस में हैं। लेकिन देखा जाए तो मोहम्मद सिराज को लेना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। देखा जाए तो पांच बातें है जो सिराज का दावा मजूबत करती है…

गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड

बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच हराकर जब भारतीय टीम ने इतिहास रचा था, तब सिराज ही हीरो बनकर उबरे थे। दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर दिया था। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई T20 मैच तो नहीं खेला, लेकिन उसी की जमीन पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 13 विकेट अपने नाम किए। 

मैदान पर रहता है Positive Mindset

सिराज मैदान पर अपने व्यवहार में आक्रामकता भी बनाए रखते हैं, जो टीम में जोश लाने का काम करती है। ऐसे में अगर बुमराह के बाहर होने के बाद अब World Cup में सिराज को मौका दिया जाता है तो उनकी आक्रामक रुख भारतीय टीम के काम आ सकता है। सिराज की तरह ही विराट कोहली भी मैदान पर ऊर्जा से भरपूर रहते हैं, ऐसे में दोनों की जोड़ी कमाल कर सकती है। 

Powerplay में बेहतर बॉलिंग

Md. Siraj पावप्ले में काफी खतरनाक बॉलर साबित होते आए हैं। अब तक T20 क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में 60 पारियों में कुल 636 गेंदें फेंकी हैं। इस दौरान उन्होंने 22 विकेट लिए हैं यानी कि जब बल्लेबाज शुरुआती छह ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग का प्रयास करते हैं, उस दौरान सिराज का 8.45 का इकोनॉमी रेट लाजवाब कहा जा सकता है।

काउंटी क्रिकेट में बरपाया कहर

मोहम्मद सिराज ने इसी महीने वारविकशायर के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया था, जहां वो अपने प्रदर्शन से छा गए थे। सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर उस मैच में समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इस दौरान सिराज ने इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी के विकेट चटकाए थे। Red Ball से शानदार प्रदर्शन से करने से किसी भी खिलाड़ी का आत्मविश्वास सातवें स्थान पर पहुंच जाता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version