Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं और फिलहाल देहरादून में उनका इलाज चल रहा है। लेकिन डॉक्टरों से मिली जानकारी के के मुताबिक पंत को पूरी तरह से फिट होने में अब एक साल से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है और ऐसे में 2023 में होने वाले आईपीएल में उनका फिट होना काफी मुश्किल लग रहा है। जिससे ये सवाल उठना लाजमी है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन संभालेगा।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं पंत
दरअसल ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी है लेकिन अब जब वो फिट नहीं हो पाएंगे तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी होगी। ऐसे में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर गौर किया जाए तो नया कप्तान चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि दिल्ली की टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
ये खिलाड़ी बन सकते हैं दिल्ली के कप्तान
फिलहाल दिल्ली की टीम में सबसे अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है। खास बात है कि वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
अगर अनुभव की जगह युवा जोश को तरहीज दी जाती है तो फिर वॉर्नर की जगह पृथ्वी शॉ को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि शॉ ने कभी आईपीएल में कप्तानी नहीं की है लेकिन उन्हें कप्तानी का लंबा अनुभव है उन्होने 2018 के अंडर-19 विश्व कप में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने विश्वकप जीता था।
इसके अलावा तीसरे विकल्प के तौर पर दिल्ली की टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी हो सकते हैं। मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं और खास बात ये है कि मार्श ने अपनी टीम को खिताब भी जिताया था। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली इन्ही तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बना सकती है।