- विज्ञापन -
Home Sports Rishabh Pant Injured: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भीषण हादसा, देखें VIDEO

Rishabh Pant Injured: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भीषण हादसा, देखें VIDEO

- विज्ञापन -

Rishabh Pant Injured: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत एक बड़ी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। दरअसल पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे और उसी समय पंत की कार रेलिंग से टकरा गई और चकनाचूर हो गई। ये एक्सीडेंट रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के पास हुआ। इस दुर्घटना में पंत बुरी तरह से घायल हो गए और उनका इलाज किया जा रहा है हालांकि घटना की मेन वजह भी सामने आ गई है।

ऋषभ पंत को रुड़की के अस्पताल से शफ्ट कर देहरादून के मैक्स अस्पताल भेजा गया #RishabhPant | Roorkee | Rishabh Pant pic.twitter.com/UCdwhOo0kU

— News24 (@news24tvchannel) December 30, 2022

ऋषभ पंत को रुड़की के अस्पताल से शफ्ट कर देहरादून के मैक्स अस्पताल भेजा गया #RishabhPant | Roorkee | Rishabh Pant pic.twitter.com/UCdwhOo0kU

— News24 (@news24tvchannel) December 30, 2022

मां को सरप्राइज देने जा रहे थे पंत

दरअसल ऋषभ पंत अपनी मां को जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे और पुलिस के मुताबिक पंत कार में अकेले थे। जैसे ही वे नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के पास पहुंचे तो उन्हें झपकी लग गई और कोहरे के चलते कार सीधे रेलिंग से टकरा गई। कार के टकराने के बाद उसमें आग लग गई और पंत ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा खोला और कूदकर अपनी जान बचाई।

हादसे में आग का गोला बन गई थी कार

इस दुर्घटना के बाद पंत जहां अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं उनकी कार अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। कार का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो पूरी तरह से जली हुई नजर आ रही है। इससे साफ होता है कि हादसा कितना खतरनाक हुआ होगा।

ऋषभ पंत लंबे समय तक क्रिकेट से रह सकते हैं दूर

इस भीषण हादसे के बाद पंत को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पंत के माधे और पैर में काफी चोट लग गई है, यहां तक कि पैर में चोट ज्यादा होने की वजह से प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।

मुख्यमंत्री ने किया संभव मदद का ऐलान

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर के बारे में जानकारी लेकर उनके उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version