- विज्ञापन -
Home Sports अंडर-19 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल आज, पाक-ऑस्ट्रेलिया में होगा मुकाबला, जीतने वाली...

अंडर-19 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल आज, पाक-ऑस्ट्रेलिया में होगा मुकाबला, जीतने वाली टीम भारत से खेलेगी फाइनल

आज अंडर-19 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच खेला जाएगा। आज जो भी मैच जीतेगा वो फाइनल में भारत के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगा। ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप फाइनल का रोमांच देखने का मौका मिल सकता है।
आज विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल
इसके लिए आज पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना होगा। दूसरा सेमीफाइनल बेनोनी में ही खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल हो जाती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी के टूर्नामेंट का चौथा फाइनल होगा। इससे पहले, खिताबी मुकाबले में ये दोनों एशियन राइवल्स का तीन दफा आमने-सामने हो चुके हैं।
भारत-पाक तीन बार मिल चुके हैं फाइनल में
बता दें कि पिछली बार पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। उससे पहले, भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए पहला खिताब जीता था। जबकि 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी के मैदान पर दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया पर भारी पाकिस्तान
भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका पर 2 विकेट की रोमांचक जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बना चुकी है। वहीं अंडर-19 वनडे के हेड-टु-हेड में पाकिस्तान का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 35 यूथ वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 19 जीते हैं, जबकि 14 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version