- विज्ञापन -
Home Sports भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सीरीज जीतने के...

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम पहला मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
इस साल टीम इंडिया का ये दूसरा टी20 मुकाबला होगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में वापसी के लिए तैयार हैं और वो शनिवार को इंदौर पहुंच चुके हैं। विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के मकसद से उतरेगी। वहीं अफगान टीम की कोशिश होगी की सीरीज में बराबरी कर सके।

बता दें कि भारतीय टीम के लिए ये सीरीज इस साल जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है। टूर्नामेंट से पहले भारत की यह आखिरी टी-20 सीरीज है। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा।
ऐसा पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज टी-20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं टी-20 फॉर्मेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं। 5 भारत ने जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ये सभी मुकाबले अलग-अलग टूर्नामेंट में खेले गए हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version