- विज्ञापन -
Home Sports Sourav Ganguly: कुछ बड़ा करने वाले हैं दादा, लगा रहे हैं दनादन छक्के,देखें...

Sourav Ganguly: कुछ बड़ा करने वाले हैं दादा, लगा रहे हैं दनादन छक्के,देखें VIDEO

- विज्ञापन -

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सौरव गांगुली आने वाले वक्त में कुछ नया कर सकते हैं क्योंकि साल के पहले ही दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और माना जा रहा है कि अब दादा कही कुछ नया करने वाले तो नहीं है।

वीडियो में लिखा है ऐसा कैप्शन

बता दें कि जो वीडियो शेयर किया गया है उसकी खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली ने पांच सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है उसमें कमिंग सून लिखा है। वीडियो के इसी कैप्शन से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दादा कुछ नया करने वाले हैं क्योंकि वीडियो में दादा लंबे-लंबे शॉट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं।

😊 pic.twitter.com/sX3ht04VYP

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 1, 2023
null

कही दादा की बायोपिक तो नहीं आ रही!

अब जैसे की वीडियो के बाद से अटकलों का बाजार गर्म है तो इस बात की चर्चाएं भी चल रही हैं कि कहीं सौरव गांगुली की बायोपिक तो नहीं आने वाली है। हालांकि इस वीडियो में अभी ज्यादा कुछ साफ तौर पर कुछ जाहिर नहीं किया है कि उन्होंने कमिंग सून क्यों लिखा है लेकिन बायोपिक की चर्चाएं इसलिए भी चल रही हैं क्योंकि सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की बॉयोपिक फिल्म पहले ही आ चुकी है।

टीम इंडिया के सफलतम कप्तान रह चुके हैं दादा

बता दें कि सौरव गांगुली की गिनती उन कप्तानों में होती है जो सफलतम कप्तान रहे हैं। उनका कार्यकाल में भी दिलचस्प रहा है और वो ऐसे पहले क्रिकेटर थे जो BCCI के अध्यक्ष बने थे। सौरव गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2003 का वर्ल्डकप भी खेला था जिसमें टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version