- विज्ञापन -
Home Sports Suryakumar Yadav: ‘सूर्या की फॉर्म के बारे में बोलते ही हंस पड़े...

Suryakumar Yadav: ‘सूर्या की फॉर्म के बारे में बोलते ही हंस पड़े रोहित शर्मा, देखें Video

- विज्ञापन -

Suryakumar Yadav: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को इंदौर में हुए तीसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। हालांकि टीम इंडिया का इरादा क्लीन स्वीप का था। टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत ने अपने घर में पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को मात दी है। मैच खत्म होने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने सीरीज के आउटकम पर बात की और साथ ही कई दार बयान भी दिए।

बता दें कि Presentation Ceremony में जब रोहित शर्मा से टीम इंडिया की चिंताओं के बारे में पूछा गया तब उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वो खुद ही हंस पड़े। रोहित शर्मा ने कहा कि Suryakumar Yadav की फॉर्म हमारे लिए एक चिंता का विषय है, इतना कहते ही रोहित शर्मा खुद ही हंस पड़े। रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लोग रोहित शर्मा के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं।

pic.twitter.com/MnyjRobYKr

— cricket fan (@cricketfanvideo) October 4, 2022

दरअसल रोहित ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि सूर्यकुमार यादव तीसरे टी-20 में रन नहीं बना पाए थे और 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। तभी रोहित शर्मा ने उनके साथ ऐसा मज़ाक किया। लेकिन अगर ओवर ऑल बात करें तो सूर्यकुमार यादव अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम ही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version