- विज्ञापन -
Home Sports T20 Mankad: दीपक चाहर ने अफ्रीकी बल्लेबाज को दी ये चेतावनी, जानें...

T20 Mankad: दीपक चाहर ने अफ्रीकी बल्लेबाज को दी ये चेतावनी, जानें क्यों

- विज्ञापन -

T20 Mankad:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला गया। आखिरी मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और साउथ अफ्रीका ने रनों की बरसात कर दी। मैच के दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला जब टीम इंडिया के बॉलर दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को मांकड़ रनआउट करने की कोशिश की।

दीपक चाहर बॉलिंग

साउथ अफ्रीका की पारी के 15 ओवर पूरे होने के बाद दीपक चाहर बॉलिंग करने आए। जब वो अपने ओवर की शुरुआत कर रहे थे तब उन्होंने रनअप लिया और बॉल फेंकने ही वाले थे कि तुरंत अफ्रीकी बल्लेबाज टी. स्टब्स क्रीज़ से आगे बढ़ गए। इसी बीच दीपक चाहर ने स्टब्स को मांकड़ करने की कोशिश की। जैसे ही वो बॉल फेंकने से पहले रुके और बॉल को स्टम्प की तरफ मारने लगे। लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया और सिर्फ अफ्रीकी बल्लेबाज को वॉर्निंग देकर वापस लौट गए।

अब सोशल मीडिया पर दीपक चाहर की तस्वीर काफी वायरल हुई। बता दें कि ICC के नियम के अनुसार 1 अक्टूबर से ये आधिकारिक तौर पर रनआउट माना जाने लगा है यानी मांकड़ रनआउट भी नहीं कह सकते हैं और साधारण रनआउट की तरह ही है।

लॉर्ड्स में भी मांकड़ पर मचा बवाल

हाल ही में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच लॉर्ड्स में हुए मैच में भी काफी बवाल हुआ था। यहां टीम इंडिया की दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी तरह रनआउट किया था। उस वक्त इंग्लैंड की तरफ से इस पर काफी सवाल खड़े किए गए थे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version