- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप में दिखेगा युवा जोश, इन 5 युवा...

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप में दिखेगा युवा जोश, इन 5 युवा चेहरों पर होंगी निगाहें

- विज्ञापन -

T20 World Cup:  टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रही है जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। हर टीम की तैयारी पूरी है, सभी ने अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। अब नज़रें सिर्फ एक्शन पर टिकी हैं। इस वर्ल्ड कप में  कई बड़े स्टार धमाल मचाएंगे लेकिन नज़र युवा खिलाड़ियों पर भी होगी। ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होने इसी साल अपने दमदार खेल से दुनियाभर में नाम कमाया है। ऐसे ही टॉप-5 युवा खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

1.    अर्शदीप सिंह (भारत): 23 साल के युवार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं जिनपर इस वर्ल्डकप में नज़र रहेगी। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से अर्शदीप पर जिम्मेदारी को बोझ बढ़ जाता है।

2.    वृत्य अरविंद (यूएई): यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्य ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। टी-20 वर्ल्डकप के क्वालिफायर में उन्होने करीब 90 के औसत से रन बनाए थे, जिसमें 5 पारियों में 267 रन बनाए हैं। ये 20 साल का युवा प्लेयर है जिसने साल 2020 में टी-20 डेब्यू किया था।

3.    फज़लहक फारूकी (अफगानिस्तान): 22 साल के युवा फजलहक फारूकी ने इस साल अपनी टीम के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज ने हाल ही में एशिया कप में भी बेहतर प्रदर्शन किया था।

4. ट्रिस्टन स्टब्स (साउथ अफ्रीका): 22 साल का यह प्लेयर 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बरसाता है। ऐसे में इस टी-20 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका की उम्मीदें उनपर टिकी होंगी। फ्रेंचाइजी लीग में भी अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से हर किसी का ध्यान खींचा था। इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टब्स ने अभी तक 8 ही मैच खेले हैं।

5. नसीम शाह (पाकिस्तान): 19 साल के नसीम शाह ने एशिया कप में भी दमदार खेल दिखाया है तो ऐसे में पाकिस्तान की उम्मीदें टी-20 वर्ल्डकप में भी नसीम शाह से होंगी। शाह ने अब तक सिर्फ 6 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version