T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हरा दिया था लेकिन तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
दरअसल सौरव गांगुली ने दावा किया और कहा कि ‘इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक जरूरी पहुंचेगी।
सौरव गांगुली का पूरा बयान
बता दें कि सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा कि ‘भारतीय टीम अभी तक केवल एक ही मैच हारी है तो उम्मीद है कि भारतीय टीम क्वालीफाई करेगी और फाइनल खेलेगी।
सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे दोनों मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। अब अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और फिर जिम्बाब्वे से मुकाबला खेलना है।