- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup 2022: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ,...

T20 World Cup 2022: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, रिजवान की लग दी क्लास; जानें वजह

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी के दमपर सूर्यकुमार ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। सूर्यकुमार यादव की तारीफों का दौर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी पारी खेली और केवल 25 गेंद में ही 65 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए विदेश में भी सराहना मिल रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने भी सूर्यकुमार की सराहना की है।

सूर्य की तारीफ,रिजवान को लताड़

शाहीद अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव की तो तारीफ की साथ ही पाकिस्तान के धूंधाधार ओपनर मोहम्मद रिजवान को लताड़ा है और गेम बदलने का इशारा दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहम्मद रिजवान का बल्ला इस टूर्नामेंट में ज्यादा चला नहीं हैं। जिसकी वजह से कहीं न कहीं नंबर 1 टी20 बल्लेबाज का ताज सूर्यकुमार यादव ने उनके सिर से छीन लिया है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को लेकर शाहिद अफरीदी से पूछा गया कि क्या मोहम्मद रिजवान को अपना गेम प्लान चेंज करना चाहिए क्योंकि ज्यादातर टीमों ने उनके खेल को समझ लिया है और रिजवान भी अपने खेल में बदलाव नहीं करना चाहते। इस सवाल के जवाब में शाहिद अफरीदी ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा कि हां बिल्कुल। वो जितनी भी शॉट मारता है अच्छी बॉल पर भी मारता है क्योंकि उस चीज की उसने काफी प्रैक्टिस की है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version