- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup 2022: भारत के संकटमोचक हैं Virat Kohli, आंकड़े देखकर हो...

T20 World Cup 2022: भारत के संकटमोचक हैं Virat Kohli, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें पाकिस्तान के खाते में हार जुड़ गई है। इस मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। विराट कोहली को भारत का संकटमोचक कहा जाता है और वे हमेशा से ही टीम को जीताते आए हैं। विराट को कई लोग चेज मास्टर भी कहते हैं। अब उनका चेज रिकॉर्ड ICC ने शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

टी20 वर्ल्ड कप के किेग विराट कोहली

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। कोहली वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का रन चेज करने में सबसे ज्यादा साथ देते हैं। अब इसे लेकर आईसीसी ने भी एक फोटो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सिर्फ 10 इनिंग में 541 रन बनाएं हैं। खास बात ये है कि कोहली 10 में से 8 इनिंग में नॉट आउट रहे हैं।

पाक के खिलाफ खेली सबसे बेहतरीन पारी

आंकड़ों के मुताबिक विराट कोहली ने 2012 से लेकर 2022 तक वर्ल्ड कप में कई पारियां खेली है और सबसे ज्यादा स्कोर 2016 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी और पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 2022 में खेली गई पारी में बनाया है। मोहाली और मेलबर्न दोनों ही पारियों में 82 रन बनाएं हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी कोहली के मुताबिक सबसे बढ़िया है। ये बात तो खुद कोहली में भी मैच के बाद कही थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version