- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच में हो गई बारिश तो फैंस...

T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच में हो गई बारिश तो फैंस को लगेगा झटका, जानें क्या कहता है मौसम का मिजाज़

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। लगातार मुकाबले हो रहे हैं वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। मेलबर्न में दिवाली से ठीक एक दिन पहले दोनों टीमों के बीच महामुकाबला मेलबर्न होना है। देखा जाए तो फैंस के बीच ये मुकाबला काफी खास है लेकिन फिलहाल ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे सभी की चिंता बढ़ सकती है।

मैच में हो सकती है बारिश

बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर को 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है और ये महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

मैच रद्द होने पर क्या होगा?

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं लेकिन बारिश की आशंका ने सभी के जहन में एक डर पैदा कर दिया है। पेरशानी वाली बात ये है कि इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे मौजूद नहीं है। इस हिसाब से अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जायेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version