T20 World Cup 2022 AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज 22 अक्टूबर से सुपर 12 का खेल शुरु होगा जिसमें पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनर-अप रही न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थी दोनों टीम
बता दें कि पिछली बार यानि 2021 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई में आमने सामने हुई थी, वो भी फाइनल मुकाबले में। जहां ऑस्ट्रेलिया ने खिताब हासिल कर लिया था। एक साल बाद दोनों फिर से टी20 विश्व कप में भिड़ेंगी।
वैसे इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को इस हफ्ते भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना था लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया था। वही ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वार्म-अप मैच खेला गया था जिसमें कंगारुओं को हार मिली थी।
ये हैं दोनों टीमों की स्कवॉड
ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड : एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।
न्यूजीलैंड स्कवॉड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिव, लैचलन फर्ग्युसन, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।