- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup 2022 Final: टी20 के फाइनल को लेकर अब रिकी...

T20 World Cup 2022 Final: टी20 के फाइनल को लेकर अब रिकी पोंटिंग ने कर दी भविष्यवाणी, जानें कौन सी दो टीमें खेलेंगी फाइनल मुकाबला ?

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022 Final: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की तरफ जा रहा है। ऐसे में एक तरफ टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ मची हुई हैं वहीं कई एक्सपर्ट्स पहले ही फाइनल खेलने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। हालांकि पहले भी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पहले भी भविष्यवाणी की जा चुकी है इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विश्व विजेता रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सी दो टीमें विश्वकप का फाइनल खेलेगी।

ये दो टीमें खेलेगी फाइनल

दरअसल पोंटिंग का मानना है कि भारत और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। उनका कहना है कि मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया आगे जाने के लिए एक रास्ता खोज लेगा। साउथ अफ्रीका एकमात्र टीम है जो अभी शानदार दिखाई दे रही है इसलिए मुझे लगता है कि वे खतरनाक होंगे। लेकिन उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

सेमीफाइनल के करीब भारतीय टीम

वैसे आपको बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में हैं और उसने अब तक खेले गए 4 मैच में से 3 में जीत हासिल की है जिसमें एक में जीत मिली है। अब रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलना है और अगर इसे भारत जीत लेता है तो सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल

वहीं दूसरी तरफ ग्रुप 1 में शामिल ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पांच प्वाइंट का साथ तीसरे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। इस हिसाब से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा। कुल मिलाकर सेमीफाइनल की राह ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल भरी है।  

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version