- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup 2022 SCO vs IRE: मैच के बाद आयरलैंड के...

T20 World Cup 2022 SCO vs IRE: मैच के बाद आयरलैंड के इस खिलाड़ी को फैन ने लगाया गले, Kiss भी किया, देखें VIDEO

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022:  ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर आज स्कॉआटलैंड-आयरलैंड के बीच मुकाबला हुआ जिसमें स्कॉटरैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हए 5 विकेट गंवाकर 176 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में आयरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। आयरलैंड के लिए Curtis Campher ने नाबाद 72 रन बनाए और फैंस का दिल लिया।

Curtis Campher ने यूं जीत लिया दिल

बता दें कि आयरलैंड के खिलाड़ी कर्टिस कैंफर ने सिर्फ टीम ही नहीं बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया। दरअसल कैंफर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है और उन्होंने अपने इसी प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत दिलाई।

हार से लिया सबक

गौरतलब है कि इससे पहले आयरलैंड को पहले मैच में जिम्बाब्वे से हार मिली थी और ऐसे में अगर आज का मैच टीम हार जाती तो टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता। लेकिन कर्टिस कैंफर ने बल्ले से दम बखूबी दिखाया और स्कॉटलैंड से जीत छीन ली। जब वो मैदान के बाहर गए तो फैंस ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया।

फैंस ने किया जोरदार स्वागत

कर्टिस कैंफर की शानदार बल्लेबाजी के बाद फैंस की खुशी देखते नहीं बन रही थी, खुशी देखकर कर्टिस कैंफर अपने फैंस के पास गए और गले से लगा लिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

- विज्ञापन -
Exit mobile version