- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup IND vs PAK: बारिश बिगाड़ सकती है महामुकाबला, जानिए...

T20 World Cup IND vs PAK: बारिश बिगाड़ सकती है महामुकाबला, जानिए क्या है पिच और मौसम का हाल

- विज्ञापन -

T20 World Cup IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला होगा जिसके लिए टकटकी लगाए बैठे दुनियाभर के फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है क्योंकि मौसम विभाग कहता है कि इस मुकाबले में बारिश होने की पूरी संभावना है।

बिगड सकता है खेल

अगर मैच में बारिश होती है तो खेल बिगड़ सकता है। हालांकि BCCI ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें फिलहाल मौसम साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि कुछ देर बारिश हो। अगर ऐसा होता है तो मैच 5 ओवर का कराया जा सकता है।

Perth ✔️
Brisbane ✔️
Preparations ✔️

We are now in Melbourne for our first game! #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/SRhKYEnCdn

— BCCI (@BCCI) October 20, 2022

एक घंटे का हो सकता है मैच

जानकारी के मुताबिक मैच के दिन बारिश के चलते टॉस के बाद मैच के लिए निर्धारित समय में से अगर 45 मिनट से एक घंटे का वक्त बचा है तो 5 ओवर का मैच कराया जा सकता है। और अगर टॉस नहीं हुआ तो निर्धारित समय तीन घंटे में से कम से कम डेढ़ घंटे का समय होना चाहिए।

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर पंकज सिंह का कहना है कि अगर मैच पूरे 20-20 ओवर का होता है तो टीम इंडिया को दो स्पिनर के साथ खेलना चाहिए। टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए काफी कॉन्फिडेंट है लेकिन पाकिस्तान से भी कड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि हाल ही में न्यूजीलैंड ट्राय सीरीज जीत के लौटा है।  

क्या है पिच का हाल?

अगर बात करते हैं मेलबर्न की पिच की जहां महामुकाबला होना है तो 15 टी20 मैचों में मेजबान

ऑस्ट्रेलिया ने 9 में जीत हासिल की है जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत ने इस क्रिकेट ग्राउंड में 4 टी20 मैच खेले हैं जिनमें से 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान ने 1 मैच खेला है और हार मिली है।

बता दें कि मेलबर्न की पिच अक्सर बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा संतुलन देती है और तेज गेंदबाजों को शुरुआती दौर में कुछ अच्छा उछाल मिल सकता है, लेकिन स्पिनरों की भूमिका कम हो सकती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version