T20 World Cup IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में भारत मे अपनी तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला जो काफी मजेदार था। दरअसल जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था तो बल्लेबाजी की बारी ऋषभ पंत की आई और वो चेहरे पर क्यूट स्माइल और दिल में कुछ कर दिखाने का जोश लेकर एंट्री कर रहे थे तो क्रिकेट फैंस गदगद हो गए।
#RishabhPant#RohitSharma𓃵 #HardikPandya #ViratKohli #SuryakumarYadav #KLRahul #INDvsSA 🤦♂️🤦♂️@RishabhPant17 pic.twitter.com/L2RXAg5ZBQ
— RAm POthineni (@Rohith11299005) October 30, 2022
null
कॉन्फिडेंट दिखे पंत
दरअसल बल्लेबाजी के वक्त कार्तिक कुछ दर्द में दिखाई दे रहे थो तो पंत को बुलाया गया और उन्होंने कीपर के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली। भारत की बल्लेबाजी के दौरान पंत पर्थ की ठंडी हवा में अपने ऊपर एक बड़ा सफेद तौलिया लेकर डग आउट में बैठे थे। इशारा मिलते ही कैप पहनी और मैदान पर पहुंच गए। हालांकि पंत के आने के बाद दिनेश कार्तिक की ट्विटर पर क्लास लग गई। क्रिकेट फैंस का कहना है कि जब कार्तिक अपने पिछले दो मैचों में सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं तो ऐसे में अब टीम इंडिया को उन पर फैसला लेना चाहिए फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि कार्तिक की जगह अब पंत को मौका मिलना चाहिए।
Bhuvneshwar Kumar said “Dinesh Karthik had some issues with his back, we will wait for the report from Physio”.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2022
We want you in every Match😊😊
Rishabh Pant in place of DK is very Good option!!#RishabhPant #T20worldcup22 pic.twitter.com/zIuZmcDsbu
— Cric (@Lavdeep19860429) October 30, 2022
असरदार साबित हो सकते हैं पंत
इस दौरान एक यूजर ने कार्तिक को ट्रोल करते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के बजाय केएल राहुल को जगह देने और ट्विटर पर नफरत का एहसास करने के बाद अंतिम 5 ओवरों में शांत करने का तरीका ढूंढ़ा है।
वहीं एक दूसरे यूजर ने अगले मैच में कार्तिक नहीं पंत को मौका देने की बात कही।
आ गया है पंत का वक्त
वैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके कपिल देव ने भी इसकी पैरवी की है और कहा है कि टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत हैं अब समय आ गया है कि भारत को उनकी जरूरत है।