T20 World Cup NZ vs SL: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (29 अक्टूबर) एशिया कप की चैंपियन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है। सिडनी के मैदान पर ये मैच दोहपर 1.30 बजे शुरु किया जाएगा।
न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर
बता दें कि दोनों टीमें टी20 विश्व कप में दो-दो मैच खेल चुकी हैं। कीवी टीम के दो मैच से तीन अंक हैं और ग्रुप एक के प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है वहीं श्रीलंका के भी दो मैचों में दो अंक हैं और वो पांचवें नंबर पर काबिज है।
इस हिसाब से कीवी टीम इस मुकाबले को जीतने के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांच अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। जबकि श्रीलंका अगर इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वो प्वाइंट टेबल में आगे बढेगी और इस ग्रुप में कांपिटिशन और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। तो आज का मुकाबला भी रोमांचक होने वाला है। जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं।