T20 World Cup PAK vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिनमें उसे करारी हार मिली है। अब पाकिस्तान की टीम रविवार को नीदरलैंड से भिड़ेगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही नीदरलैंड के कोच रेयान कुक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान एक हराने वाली टीम है।
कोच रेयान कुक का बयान…
बता दें कि नीदरलैंड के कोच से जब पूछा गया कि क्या वो जिम्बाब्वे ने जो किया है उसे दोहराने की उम्मीद करेंगे तो कोच ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है। साथ ही उन्होने ये भी कह दिया कि पाकिस्तान टीम हराने योग्य है।
सुपर लीग से टीम को मिला आत्मविश्वास
कोच के मुताबिक विश्व सुपर लीग में खेलने से टीम को काफी आत्मविश्वास मिला है क्योंकि उन मैचों में काफी करीब आ गए थे। इस बार लाइन से हटने की उम्मीद है और मुकाबला बेहतर होने की उम्मीद है।
कल के मैच में पाक को हरा देगी नीदरलैंड
नीदरलैंड कोच के मुताबिक उन्हे अपनी योजनाओं को लागू करना होगा। सभी अलग-अलग बल्लेबाज उनके खिलाफ अपनी व्यक्तिगत योजनाओं के साथ आ रहे हैं और नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं इसलिए कोच ने कल के मैच में उन्हें हरा देने की बात कही है।