T20 World Cup Prize Money: टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान हो चुका है। 16 अक्टूबर से वर्ल्डकप शुरु होनो वाला है जिसमें हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस महाइवेंट के लिए जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी का ऐलान किया है। ICC ने ऐलान कर दिया है कि T20 World Cup जीतने वाली टीम को 1.6 Million Dollar दिए जाएंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को इसकी आधी राशि मिलेगी। बता दें कि T20 World Cup में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, एक तरह से हर टीम को ICC की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी, जिसका ऐलान कर दिया गया है।
किस टीम को कैसे मिलेंगे पैसे?
T20 World Cup जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर
Runner-Up टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर
Semifinal में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर दिए जाएंगे
T20 World Cup के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की प्राइज़ मनी तय की गई है, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग तरह से बांटी जाएगी
ये रहेगा मैच का Schedule
सुपर-12 स्टेज में कुल 12 टीमें खेलेंगी
इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल स्टेज में जाएंगी
8 टीमें इस स्टेज से बाहर हो जाएंगी, उनको भी ICC 70 हज़ार डॉलर देगा
पिछले टी-20 वर्ल्डकप में ये राशि 40 हज़ार डॉलर थी
जो चार टीमें पहले राउंड से ही बाहर हो जाएंगी, उन्हें 40 हज़ार डॉलर दिए जाएंगे
पहले राउंड में जीत पर भी 40 हज़ार डॉलर की राशि मिलेगी
बता दें कि ICC T20 World Cup की सुपर-12 स्टेज में से 8 टीमों की जगह तो तय है। जिसमें Afganistan, Australia, Bangladesh, England, India, Newzealand, Pakistan और South Africa हैं। बाकी 8 टीमों को पहला राउंड खेलना होगा, जिसमें Namibia, Srilanka, Netherland, UAE, Westindies, Scottland, Ireland और Zimbabwe हैं। इन 8 में से चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी।
भारतीय रुपयानुसार Prize Money
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• रनर्स अप: 6.52 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.26 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 57 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये