Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद से ही बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर कयासों का दौर जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार हैं और अगले 3-4 दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। इससे पहले जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ था तो शमी को बतौर स्टैंडबाय चुना गया था।
‘मोहम्मद शमी लेंगे बुमराह की जगह
बता दें कि अगर मोहम्मद शमी फिट होते हैं तो वो अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। हालांकि शमी को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी क्योंकि उन्होने कुछ समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन अनुभव को देखते हुए ICC इवेंट का हिस्सा बनने के दावेदार हैं। बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम इंडिया का रह चुके हैं।
शमी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने अब तक 60 टेस्ट
82 वनडे
17 टी-20
मोहम्मद शमी के नाम पर 216 टेस्ट विकेट
152 वनडे विकेट
18 टी-20 विकेट
टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27.45 की है
वनडे इंटरनेशनल में 25.72 के एवरेज से विकेट लेते हैं
शमी का अनुभव काम आ सकता है
फिलहाल की बात करें तो ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शमी फॉर्म में नहीं हैं। इंग्लैंड दौरे में वो वनडे सीरीज में भारत के गेंदबाजों में शामिल थे। साथ ही IPL 2022 में भी गुजरात टाइटन्स के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। शमी के खिलाफ एक बात जरूर जाती है कि वो पिछले वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में भाग नहीं लिया है लेकिन फिर भी बड़े टूर्नामेंट्स में उनका अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है।