- विज्ञापन -
Team India Captain: टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा से वनडे और टी 20 की कप्तानी छिन सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एपेक्स काउंसिल की बैठक में टीम के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक के बाद जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को दी जा सकती है कमान
जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बल्कि इसका ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है।
हार्दिक ने समय मांगा!
वहीं कुछ सूत्रों के हवाले से ये दावा तक किया जाता है कि BCCI ने इस मसले पर हार्दिक पांड्या से बातचीत भी की गई है। जिस पर हार्दिक ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया बल्कि जिम्मेदारी मिलने वाला फैसला लेने पर पांड्या ने समय की मांग की है।
रोहित की कप्तानी में वर्ल्ड कप में हारी थी टीम
गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में इसी साल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया था और इसके बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किये गए थे।
टी-20 में कप्तानी कर चुके हैं हार्दिक पांड्या
आपको बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी-20 सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। इस साल हार्दिक ने 27 मैचों में 607 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
पंड्या को ही क्यों चुना गया!
दरअसल हार्दिक पांड्या ने IPL में पहली बार कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था और साल 2022 में खेले गए IPL में 15 मैचों में 487 रन ठोके थे जबकि 4 अर्धशतक भी लगाए थे। इतना ही नहीं हार्दिक ने इस दौरान 8 विकेट भी झटके थे।
- विज्ञापन -