- विज्ञापन -
Home Sports Team India Coach: बदल सकते हैं टी20 में टीम इंडिया के कोच और...

Team India Coach: बदल सकते हैं टी20 में टीम इंडिया के कोच और कप्तान, राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय!

- विज्ञापन -

Team India Coach: जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसे लेकर अभी से खबरें मिल रही हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद टीम में कोच और कप्तान दोनों बदल सकते हैं। इसे लेकर BCCI अब टी-20 फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान के साथ-साथ कोच भी तैनात करने की तैयारी में है।

राहुल द्रविड़ की टी20 फॉर्मेट से छुट्टी

एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI विचार कर रही है कि टी-20 फॉर्मेट के लिए एक अलग कोच नियुक्त किया जाए क्योंकि टीम का बिजी शेड्यूल ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी सिरदर्द साबित होता है। इसी वजह से वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ की टी20 फॉर्मेट से छुट्टी की जा सकती है।

क्या है BCCI का प्लान?

दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार बोर्ड इस बारे में विचार कर रहा है कि टी-20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच नियुक्त किया जाए। इसका मतलब ये नहीं है कि राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल खड़े रहे हैं बल्कि टाइट शेड्यूल और फॉर्मेट की स्पेशलाइज टीम तैयार की जा रही है। इसके पीछे बड़ी वजह ये भी है कि टी-20 का शेड्यूल आगे टाइट होने वाला है और ऐसे में हमें भी बदलना होगा

2023 तक हो सकता है फैसला

दरअसल टी 20 वर्ल्डकप के बाद चयन समिति की भी छुट्टी कर दी गई है। इसके बाद अब कि नई चयन समिति का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। नई समिति ही टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। चर्चा ये भी है कि टी20 की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है।

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में बड़े टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं भारत

अगर बात राहुल द्रविड़ की करें तो उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार कई द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ऐसा कमाल नहीं कर पाई। नतीजा ये रहा कि टीम ने एशिया कप के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी हाथ से गंवा दिया।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version