US Open 2022 के फाइनल में विश्व टेनिस रैंकिंग में टॉप पर काबिज महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने महिला एकल के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। देखा जाए तो उन्हे बाथरुम ब्रेक ने फाइनल में पहुंचाया है। दरअसल स्वियातेक ने एक इमरजेंसी बाथरूम ब्रेक लिया और सेमीफाइनल में उन्होंने आर्या सबलेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। अब फाइनल में उनका सामना पांचवीं रैंक पर काबिज ओन्स जबूर से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-1, 6-3 से हराया है।
वैसे तो बेलारूस की छठी रैंक पर रहने वाली सबलेंका ने पहले सेट में अच्छा खेला लेकिन पहले सेट के बाद स्वियातेक को बाथरूम ब्रेक लेना पड़ा और इसके बाद उन्होंने अलग ही खेल दिखाया। उन्होंने दूसरा सेट 6-1 और तीसरा सेट 6-4 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। स्वियातेक का कहना है कि ब्रेक के दौरान उन्होंने पहले सेट में की गई गलतियों के बारे में सोचा और इससे वापसी में मदद मिली।
हालांकि सबलेंका आखिरी सेट में 4-2 से आगे थीं लेकिन मैच हार गई और इसे स्वीकार नहीं कर पाईं। ये तीसरी बार था जब सबलेंका ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में हारीं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी हार पर अफसोस जताया है। देखा जाए तो इगा स्वियातेक ने अब तक दो बार फ्रेंच ओपन जीता है, लेकिन ये पहला मौका है जब वो यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। अब फाइनल मुकाबले में क्यो होगा देखना दिलचस्प होगा।