Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और इसी कड़ी में भारत ने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दे दी है और आगे की अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। एक तरफ बल्लेबाजी में जहां केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान चीते से फुर्ति दिखाई। यहां विराट ने अपनी लाजवाब फील्डिंग से एक नहीं बल्कि दो बार कंगारू टीम के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। विराट कोहली ने ये कमाल आखिरी दो ओवर में किया और मैच को भारत के पक्ष में कर दिया।
कोहली का पहला कमाल
कोहली ने पहला कमाल 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर किया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंगलिस हलके हाथ से शॉट खेलकर एक रन चाहते थे लेकिन फील्डिंग पर तैनात विराट कोहली ने फुर्ती से गेंद को लपक लिया और सीधा स्टंप पर मारा। कोहली के इस बेहतरीन थ्रो से खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड 2 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली का दूसरा कमाल
विराट कोहली ने दूसरी बार 20वें ओवर में भी कमाल दिखा दिया जब ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ 11 रन दूर था। दरअसल उस वक्त शमी गेंगबाजी कर रहे थे उन्होने तीसरी गेंद ओवर पिच डाली और बल्लेबाजी कर रहे पैट कमिंस ने सामने की तरफ हवाई फायर कर दी। लेकिन लॉन्ग ऑन की में विराट कोहली तैनात थे तो किंग कोहली ने एक हाथ से हवा में उछलकर शानदार कैच लपक लिया।
बता दें कि आज के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों का टारगेट दिया था। जिसे कहीं न कहीं मोहम्मद शमी और विराट कोहली की बदौलत ऑस्ट्रेलिया हासिल करने में नाकाम रहा।