- विज्ञापन -
Home Sports Virat Kohli in T20 World Cup 2022:विराट कोहली के बल्ले ने सबको...

Virat Kohli in T20 World Cup 2022:विराट कोहली के बल्ले ने सबको छोड़ दिया पीछे, ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई टीम

- विज्ञापन -

Virat Kohli in T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में एक तरफ भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई हैं तो दूसरी तरफ टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली भी धमाकेदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में बल्लेबाजी की हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।

टूर्नामेंट में कोहली की पारी

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इससे पहले भी विरोट कोहली ने इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी और धमाकेदार आगाज भी किया था। कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक तीनों ही बार 60 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं। बात अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले की करें तो कोहली 12 रन ही बना सके थे।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन

बात दें कि कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेली गई चार पारियों में 220 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली को शानदार परफॉर्मेंस के चलते 2 बार मैच ऑफ द मैच का खिताब दिया जा चुका है।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

जैसे कि विराट कोहली सालों से टीम के लिए वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं तो इसी कड़ी में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 16 रन बनाकर एक बड़ी उपलब्धी हासिल की। अब कोहली टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धी 23 पारियों में हासिल कर ली। इस मामले में कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम अब तक ये रिकॉर्ड था।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version