- विज्ञापन -
Home Sports Women’s Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ‘प्रयोग’ टीम इंडिया को ले डूबा,...

Women’s Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ‘प्रयोग’ टीम इंडिया को ले डूबा, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मानी गलती

- विज्ञापन -

Women’s Asia Cup: एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। अब इस हार को लेकर टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने बड़ी बात कही है। हरमनप्रीत कौर ने एशिया कप में पाकिस्तान से मिली इस हार के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है।

सातवें नंबर पर उतरी थीं हरमनप्रीत

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हरमनप्रीत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी थीं। अब हार के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा कि दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया जाए लेकिन ये फैसला उल्टा पड़ गया और हमारी हार की वजह रहा। हम किसी टीम को हल्के में नहीं लेते। ये खेल का हिस्सा है। हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।  भारत ने जुलाई में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था।

बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

अब भारत का सामना पहले चैम्पियन रही बांग्लादेश की टीम से होगा।

निदा दार ने खेली शानादार पारी

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने छह विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान के लिए निदा दार ने 37 गेंद पर 56 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्के शामिल रहे। उनके कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई।

टीम इंडिया की पारी

जवाब में टीम इंडिया 19.4 ओवरों में 124 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली। वहीं डी. हेमलता ने 20 और स्मृति मंधाना ने 17 रनों का योगदान दिया।

- विज्ञापन -
Exit mobile version