- विज्ञापन -
Home Tech 50-inch Smart TV Discount Offer: 50 इंच के इस स्मार्ट TV पर मिल...

50-inch Smart TV Discount Offer: 50 इंच के इस स्मार्ट TV पर मिल रही बंपर छूट, सिर्फ 15k में ले आएं घर

- विज्ञापन -

50-inch Smart TV Discount Offer: अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो शायद ये आपके लिए सबसे अच्छा मौका हो सकता है और क्या पता फिर दोबारा ऐसा मौका ना भी मिले। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट से सेल में 50 इंच का QLED टीवी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का ऑफर मिल रहा है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपको सस्ते दाम में बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी मिल सकता है। लेकिन पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।

Vu GloLED TV को 15,000 रुपये में खरीदें

दरअसल हम जिस धांसू टीवी की बात कर रहे हैं वो Vu GloLED TV 55 इंच स्मार्ट टीवी है, वैसे तो इस टीवी की रिटेल कीमत 65,000 रुपये है। लेकिन फिलहाल आप 41 परसेंट डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही आपको इसे खरीदने के लिए 20,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। उसके बाद टीवी की कीमत 17,099 रुपये रह जाती है। और इसके अलावा अगर आप टीवी खरीदने के लिए बैंक ऑफर का लाभ उठाते हैं तो 3,000 रुपये तक यानि 10 परसेंट की छूट मिलती है जिसके बाद स्मार्ट टीवी की कीमत सिर्फ 14,099 रुपये रह जाती है।

Blaupunkt 50-inch QLED TV पर ऑफर

इसके अलावा ब्लौपंकट 50-इंच QLED TV की कीमत 49,999 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 28 परसेंट की छूट के साथ 35,999 रुपये में सेल के लिए लिस्टेड किया गया है। डिस्काउंट के साथ ही टीवी पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है,हालांकि इसके लिए पुराने टीवी की कंडीशन बेहतर होनी चाहिए इसके बाद अगर आप पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो Blaupunkt 50-इंच QLED स्मार्ट टीवी की कीमत घटकर 24,999 रुपये हो जाएगी।

Blaupunkt 50-inch QLED TV के स्पेसिफिकेशन

इस टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ब्लौपंकट 50-इंच QLED TV स्मार्ट टीवी Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन मिलता है। टीवी का इमेज रेजोल्यूशन अल्ट्रा एचडी (4K) है। इमेज रेजोल्यूशन भी 3840 x 2160 पिक्सल है और इसका साउंड आउटपुट 60 वॉट है। खास बात ये है कि टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी ऐप्स प्रीइंस्टॉल मिलते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version